बन्थरा । भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरे होने के उपरांत पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत जनता के बीच पहुंचकर पार्टी द्वारा देश के हित में लिए गए विभिन्न निर्णय एवं पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया जा रहा है।
इसके साथ ही कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से बचाव हेतु भी आम जनमानस को जागृत किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सरोजिनी नगर क्षेत्र में जिले के पूर्व महामंत्री व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू सहित उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के लाला खेड़ा,अंदपुर देव के साथ औरावां मे जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाएं और समय-समय पर लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के बारे में लोगों को बताने के साथ पत्रक का वितरण किया गया।
इस जनसंपर्क अभियान में पूर्व उपाध्यक्ष के साथ विधानसभा संयोजक सुरेश सिंह, एमएलसी चुनाव प्रभारी प्रवीण अवस्थी, चंद्रभान सिंह, वीरेंद्र सिंह, विवेक राजपूत, ग्राम प्रधान जयकरन लोधी ,मिठाई लाल रावत उपस्थित रहे।