दूसरे टी-20 में टीम इंडिया कर सकती है ये बड़े बदलाव

Game

पहले टी-20 में हारने के बाद रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाह जीत के साथ सीरीज में वापसी करने पर होगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मेहमान बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है। बांग्लादेश की टीम ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की थी। हालांकि भारतीय टीम ने मैच में काफी गलतियां की थी जिसे वे अब दोबारा से दोहराना नहीं चाहेगी और राजकोट में होने वाले मुकाबले में पूरे दमखम के साथ खेलेगी।

ओपनर्स
सलामी बल्लेबाजी की कमान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी शिखर धवन के हाथों में ही रहेगी।

मध्यक्रम
पहले टी-20 में मध्यक्रम में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, तो ऐसे में यहां पर कुछ बदलाव हो सकते हैं। केएल राहुल की जगह संजू सैमसन या मनीष पांडे को अजमाया जा सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर की जगह पक्की ही रहेगी।

विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने पहले टी-20 में बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी निराश किया था। हालांकि रोहित और टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी और मौके देने के पक्ष में हैं, ऐसे में उनकी जगह भी टीम में पक्की है।

ऑलराउंडर
दिल्ली में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे पहले मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे हालांकि टीम में उन्हें फिर से मौका मिल सकता है। उनके साथ क्रुणाल पांड्या की भी टीम में जगह बरकरार रह सकती है। वॉशिंगटन सुंदर ने भी गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाया था, इसलिए उन्हें फिर से एक मौका मिल सकता है।

गेंदबाजी
बुमराह और भुवी की गैरमौजूदगी में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आ रहा है। ऐसे में यहां पर बदलाव देखने को मिल सकता है। दीपक चाहर के साथ शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं फिरकी में अनुभवी युज्वेंद्र चहल के ऊपर भी जिम्मेदारी होगी।

भारत के संभावित XI खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल. दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर