दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में नहीं होगी किसी नए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

# ## Education

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अंडर ग्रेजुएट स्तर (यूजी) में दाखिले के लिए किसी नए कोर्स में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। बीते साल की तरह ही यूजी के दस कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सहयोग से ली जाएगी। दरअसल इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि यूजी के सभी कोर्सेज में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। इन कयास पर विराम लगाते हुए प्रशासन ने किसी नए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला ले लिया है।

डीयू दाखिला शाखा के डीन डॉ. पंकज अरोड़ा ने कहा कि यह तय हो गया है कि किसी नए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। जिन कोर्सेज के लिए अब तक प्रवेश परीक्षा होती आई है, उन्हीं में होगी। उन्होंने कहा कि दाखिले से जुड़ी अन्य बातों पर विचार करने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। जल्द ही दाखिले से संबंधित अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। एनटीए ही प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगा।

बीते साल जिन कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, उनमें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एफएआई), बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीटेक (आईटी एंड एम), बीए ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज, बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन (हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स), बीए ऑनर्स एमएमसी, बीए ऑनर्स म्यूजिक व पांच साल का जर्नलिज्म प्रोग्राम शामिल है।

डीयू ने दाखिले के संबंध में ऑनलाइन सुझाव मांगे थे। पहले सुझाव देने की तिथि 5 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर 31 जनवरी किया गया था। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि अभी प्राप्त सुझावों का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाए या नहीं, इस पर भी चर्चा की जाएगी।