नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी से बर्खास्त पार्षद और दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन को अरेस्ट कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ताहिर का सरेंडर एस्सेप्ट नहीं किया है।
कोर्ट ने ताहिर का सरेंडर एक्सेप्ट नहीं किया गया। शहीद आईबी कर्मचारी अंकित के भाई ने कहा कि सभी न्यूज चैनल ऐसे दंगाइयों के खिलाफ खड़े हों। मेरे भाई को शहीद का दर्जा दिया जाए। ताहिर हुसैन के एक मीडिया चैनल पर दिए गए इंटरव्यू से अंकित के भाई अंकुल शर्मा ने नाराजगी जाहिर की है।
ताहिर को क्राइम ब्रांच ले जाया गया है।