दिलीप कुमार की नई तस्वीर देख कर रह जायेंगे हैरान

Fashion/ Entertainment

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने हाल ही में अपना 97वां जन्मदिन मनाया। दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन के अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। खराब तबीयत की वजह से दिलीप कुमार खुद इस सम्मान को लेने न जा सके। लेकिन सोशल मीडिया पर अवॉर्ड के साथ दिलीप कुमार के परिवार की तस्वीर खूब वायरल हुई, ऐसे में कुछ लोगों ने तस्वीर को लेकर सवाल भी उठा दिए।
दरअसल दिलीप कुमार खराब तबीयत के चलते अवॉर्ड लेने नहीं जा पाए। जिसके चलते उनकी पत्नी सायरा बानो, भाई असलम खान और बहन फरीदा खान यह अवॉर्ड लेने के लिए गए थे। सोशल मीडिया पर इनकी ही तस्वीर वायरल हो गई थीं।
वायरल तस्वीर पर कई लोगों ने सवाल किया कि क्या दिलीप कुमार बुढ़ापे में इतना बदल गए हैं। वहीं इसको लेकर कई ट्वीट्स भी किए गए। ऐसे में फैंस को परेशना देख खुद दिलीप कुमार के ट्विटर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई।

 

ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, ‘इस तस्वीर में जो शख्स सम्मान लिए बैठे हैं वो दिलीप कुमार नहीं बल्कि उनके भाई असलम खान हैं। दिलीप कुमार इस तस्वीर में नहीं हैं।’ वैसे बता दें कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पहले दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

गौरतलब है कि दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किला में बड़े पर्दे पर नजर आए थे। वहीं मुगल-ए-आजम, देवदास जैसी कई फिल्मों से दिलीप कुमार ने सभी का दिल जीता है।