राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते रोज अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस खास मौके पर उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन साथ नजर आए। अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने ये साफ कर दिया कि अभी वो रिटायर नहीं होने जा रहे हैं।
फाल्के पुरस्कार मिलने के बाद अमिताभ बच्चन को देश के तमाम प्रशंसकों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है। इस बीच अभिषेक बच्चन की जया और अमिताभ संग एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को खुद अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस तस्वीर में अभिषेक नीचे बैठकर जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं बिग बी अपना पुरस्कार हाथ में पकड़े हुए पोज दे रहे हैं। अभिषेक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- खुशी के कुछ पल। इसके साथ ही अभिषेक ने #dadasahebphalkeaward और #theparentals जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए।
इससे पहले अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मेरे प्रेरणास्रोत। मेरे हीरो। दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने आपको बधाई। हम सभी को आप पर गर्व है। लव यू।’
बता दें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि वह भविष्य में और अधिक काम करने के लिए उत्सुक हैं। 77 वर्षीय अभिनेता ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मजाक में कहा कि जब इस पुरस्कार की घोषणा की गई तो मेरे दिमाग में एक शंका उठी कि कहीं यह इस बात का इशारा तो नहीं कि अब आप घर में बैठिए और आराम करिए, आपने बहुत काम कर लिया है।
उन्होंने कहा कि मुझ पर भगवान की काफी कृपा है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। साथ ही फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और साथी कलाकारों का भी साथ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा देश की जनता का प्यार और हौसलाअफजाई मिलती रही जिसकी वजह से मैं आपके सबके सामने खड़ा हूं।
23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के आयोजन के समय अमिताभ बच्चन उपस्थित नहीं हो पाए थे। बीमार होने की वजह से अमिताभ बच्चन को डॉक्टर द्वारा सफर ना करने की हिदायत दी गई थी। अमिताभ बच्चन ने 22 दिसंबर की शाम को एक ट्वीट के माध्यम से खुद यह जानकारी शेयर की थी।