दमदार बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगी Galaxy A-Series 2020

Technology

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज (2020) को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है। टीजर के अनुसार, कंपनी अगामी गैलेक्सी ए सीरीज 2020 को 12 दिसंबर के दिन वियतनाम में लॉन्च करने वाली है।
इससे पहले रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि सैमसंग इस सीरीज को नए साल की शुरुआत में पेश करेगी। लेकिन कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत किस स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो गैलेक्सी ए51 को मार्केट में उतारा जाएगा।

ए सीरीज 2020 का ऑफिशियल टीजर
सैमसंग वियतनाम ने गैलेक्सी ए सीरीज के टीजर को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि ए सीरीज के डिवाइसेज को दमदार कैमरा और पंचहोल डिस्प्ले मिला है। वहीं, इन स्मार्टफोन्स का लुक काफी हद तक गैलेक्सी नोट 10 सीरीज से मिलता है।

ए सीरीज 2020 के कितने फोन होंगे लॉन्च
लंबे समय से गैलेक्सी ए सीरीज 2020 से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक होती आई हैं, जिनमें अगले वर्ष लॉन्चिंग की बात कही गई है। लेकिन अब कंपनी के टीजर ने पुष्टि कर दी है कि गैलेक्सी ए सीरीज 2020 12 दिसंबर के दिन दस्तक देगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस सीरीज के करीब आठ स्मार्टफोन पेश करेगी।

ए सीरीज 2020 के स्मार्टफोन
सैमसंग आने वाली गैलेक्सी ए सीरीज के तहत गैलेक्सी ए21, गैलेक्सी ए31, गैलेक्सी ए41, गैलेक्सी ए51, गैलेक्सी ए61 और गैलेक्सी ए71 को पेश कर सकता है।

ए सीरीज 2020 के स्मार्टफोन की जानकारी
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन सभी डिवाइसेज में 6.5 सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 4,000 एमएएच की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एक्सीनॉस 9611 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देगी। वहीं, इन स्मार्टफोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।