दमदार कैमरा के साथ आज होगा लॉन्च Realme C3

Technology

चीनी टेक कंपनी रियलमी (Realme) सी सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस सी3 (Realme C3) को आज भारत में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले रियलमी सी3 से जुड़ी कई रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनसे जानकारी मिली थी कि यूजर्स को इसमें दमदार कैमरा और लेटेस्ट प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। तो आइए जानते हैं रियलमी सी3 की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Realme C3 की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी इस अगामी फोन की कीमत 6,000 से लेकर 10,000 रुपये तक के बीच में रखेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।

Realme C3 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले देगी, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 फीसदी है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलेगा। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में चार जीबी रैम और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Realme C3 का संभावित कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर में दो कैमरे दे सकती है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। लेकिन इस फोन के दूसरे सेंसर और फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Realme C2 की जानकारी
रियलमी ने इस फोन को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको 6.1 इंच एचडी प्लस मिलेगी। इसके अलावा इसमें 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 16 और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में रियर कैमरा 13MP+2MP का और फ्रंट कैमरा 5MP है। प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी सी2 में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी22 प्रोसेसर है और इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 दिया गया है।