मुजफ्फरनगर (www.arya-tv.com) यूपी पुलिस टीम पर हमले की खबर अब मुजफ्फरनगर के बघरा से आई है। युवती की बरामदगी के लिए दबिश देने पहुंची मीरापुर पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भागकर जान बचाई। मीरापुर पुलिस ने तितावी थाने में दर्जनों ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो गए।
मीरापुर थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार ने तितावी थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी स्वजन ने बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार देर रात दारोगा यूनुस खान, सिपाही अरविंद व कर्मवीर के साथ बघरा में दबिश देने गए थे। इसी दौरान बघरा निवासी शादाब, आबाद, तनवीर, सुहेल, मुन्ना, मेघा, काला पहलवान, तहसीन, करीम व मुन्ना बावला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पथराव भी किया। अचानक हुए हमले में दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा दिया गया। इनका इलाज जारी है। सूत्रो के अनुसार ग्रामीणों के इस अचानक हुए हमले में पुलिस हैरान रह गई। हो रहे पथराव और लाठी ड़डों के वार से बचने के लिए पुलिस को भागना पड़ा। किसी तरह से वहां से हो रहे हमले से बचने के लिए पुलिस ने भागकर जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने टीम को सूचना दी, जिसके बाद से तुरंत पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में दारोगा समेत कुल चार लोग घायल हो गए हैुं। इनकी हालत अभी स्थिर है कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।