दबंग 3 से कटा मशहूर पाक सिंगर का पत्ता, तो सलमान ने उठाया बड़ा कदम

Fashion/ Entertainment

इस साल क्रिसमस के मौके पर दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पिछली दोनों फिल्मों में सलमान के पुलिस अफसर के अनोखे किरदार के साथ ही रोमांटिक गाने भी खूब पसंद किए गए। दबंग के गानों को लोगों के दिलों में उतारने का श्रेय पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को भी जाता है, जिन्होंने दबंग 1 में तेरे मस्त-मस्त दो नैन और दबंग 2 में तोरे नैना दगाबाज रे गाना गाया था। हालांकि दबंग 3 में दर्शकों को राहत फतेह अली खान की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, ‘सलमान खान ने दबंग 3 के लिए राहत फतेह अली खान से तोसे नैना लड़े गाना रिकॉर्ड करवाया था। यह रोमांटिक गाना म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद को भी पसंद आया था। हालांकि पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया। क्योंकि राहत साहब भी पाकिस्तान से हैं इसलिए सलमान और पूरी टीम ने यह फैसला लिया कि वही गाना किसी और गायक की आवाज में रिकॉर्ड किया जाए।’
बता दें कि तोसे नैना लड़े गाना आज रिलीज हो रहा है। इस गाने को लेकर दर्शक भी बेताब हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित की गई है, जिसमें सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप अहम किरदार में हैं।
20 दिसंबर को दबंग 3 रिलीज होगी। वहीं दबंग खान की आने वाली दूसरी फिल्म की बात करें तो हाल में सुपरस्टार ने यह घोषणा की थी कि वह अगले साल ईद के मौके पर फिल्म राधे के साथ दर्शकों के सामने पेश होंगे, जिसमें सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी। हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म का निर्देशन भी प्रभूदेवा ही करेंगे।