(www.arya-tv.com)लखनऊ में थाईलैंड की लड़की पियाथीडा की कोरोना से मौत के बाद मचे बवाल की अहम कड़ी स्पा संचालक राकेश शर्मा आइसोलेट हो गया है। पुलिस का दावा है कि बुधवार को वह बयान देने लखनऊ आ रहा था। पटना एअरपोर्ट पर एंटीजन जांच में कोरोना पॉजिटिव निकल गया। राकेश से पूछताछ और उसके फोन से पुलिस को कई रसूखदारों के नाम मिल सकते थे।
जांच के बाद शक की सुई स्पा मालिक पर घूमी
थाई लड़की की मौत के मामले में हर रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मामले में बीजेपी सांसद की तहरीर पर सपा प्रवक्ता समेत तीन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। लड़की जिस O2 Thai स्पा में काम कर रही थी, उसके मैनेजर रकाबगंज निवासी सलमान से 9 मई को कई घंटे की पूछताछ के बाद जांच की सुई स्पा के मालिक राकेश शर्मा पर घूम गयी थी। पुलिस ने राकेश से फोन पर पूछताछ के दावा करने के साथ बुधवार को बयान के लिए उसे बुलाया था।
एयरपोर्ट पर हुई जांच में पॉजिटिव आया
सूत्रों का कहना है कि राकेश के स्पा में कई देशों की लड़कियां काम करती हैं। ब्यूरोक्रेसी और राजनीतिक गलियारे में राकेश की खासी जान पहचान है। राकेश के फोन में थाई लड़की और उससे मिलने वालों से जुड़े अहम सुराग हैं जो खुद राकेश के लिए भी खतरा बन सकते हैं। इसीलिए कई दिनों से राकेश लखनऊ आने में आनाकानी कर रहा था। लेकिन पुलिस किसी भी तरह उसे बयान के लिए लखनऊ बुलाना चाहती है। बुधवार को राकेश ने एयरपोर्ट पर हुई जांच में आई पॉजिटिव रिपोर्ट पुलिस को भेजा। मामले की जांच कर रहे DCP पूर्वी संजीव सुमन का कहना है कि एंटीजन टेस्ट में राकेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उसकी आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है।