श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी भी यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
मंगलवार को पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है। न ही यह पता लग सका है कि यह आतंकी किस संगठन से है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। अभी भी दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।
सेना को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। जम्मू कश्मीर में कल नौशेरा में तीन आतंकी मारे गए थे। साउथ कश्मीर से लगातार आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। आपपको बता दें कि पिछले दिनों सेना ने हाइवे पर एक कार से 45 किलोग्राम बारूद बरामद किया था। बताया जा रहा है कि पुलवामा जैसे अटैक की कोशिश हो रही थी जिसे नाकाम कर दिया गया है।