तीसरी बार रग्बी विश्व विजेता बनी दक्षिण अफ्रीका

Game

दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरी बार रग्बी विश्व विजेता बन चुकी है। शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 32-12 से मात देते हुए दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल अपने नाम किया। यह तीसरा मौका था, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची हो, इसके पहले न्यूजीलैंड को हराते हुए इंग्लैंड टीम लगातार तीसरी बार रग्बी विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई।

इंटरनेशनल योकोहामा स्टेडियम में शनिवार को 19-7 से यह मुकाबला अपने नाम करते हुए इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच जीता। अब दक्षिण अफ्रीका और वेल्स के बीच इसी जगह पर दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।