तान्या डेवलपर्स का निदेशक 2.84 करोड़ ठगी में गिरफ्तार:फर्जी कागज बना कर दिया एग्रीमेंट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने तान्या डेवलपर्स के निदेशक धर्मेंद्र वर्मा को बुधवार को सुलतानपुर से गिरफ्तार कर लिया। यह रियल एस्टेट कंपनी जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुकी है। एक साल पहले गोमतीनगर थाने में दर्ज 2.84 करोड़ के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

पीड़ित को मौके पर जमीन  भी दिखाई

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि सुलतानपुर जिला के जयसिंहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ विपुलखंड निवासी आशीष पटेल ने 6 सितंबर 2020 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जो यहां पर तान्या डेवलपर्स नाम से रियल स्टेट की कंपनी चलाता था। उसी आधार पर बुधवार को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया। पीड़ित आशीष पटेल अश्रिचा इंफ्रा के नाम से रियल एस्टेट के नाम से एक टाउनशिप विकसित करनी थी। इसी दौरान उनकी धर्मेंद्र से मुलाकात हुई।

2.87 करोड़ रुपये ड्राफ्ट और नगद दिये

आशीष के मुताबिक धर्मेंद्र ने किसान पथ, नगराम- निलमथा रोड, अमेठी, कर्मेमऊ, गंगागंज, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और अयोध्या में जमीनें दिलाने की बात की। वहीं मोहनलालगंज में कई जमीनों के कागज दिखाने के साथ उन्हें मौके पर जमीन भी दिखाई। जिसके बाद आशीष और धर्मेंद्र के बीच एग्रीमेंट हुआ। जिसके आधार पर आशीष ने धर्मेंद्र को 2.87 करोड़ रुपये ड्राफ्ट और नगद दिये थे। जिसके बाद धर्मेंद्र और उसके साथी अतर सिंह ने कुछ दिनों में रजिस्ट्री कराने की बात कही थी। इसके बाद 7 जून 2020 को कुछ जमीनों की रजिस्ट्री धर्मेंद्र और अतर सिंह ने कराई थी। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी। उसके बाद न जमीन दिलाई और न ही पैसे वापस किए।

रेरा रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लिए थे 25 लाख
पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और अतर सिंह ने आश्रिचा इंफ्रा का रेरा में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर भी 25 लाख रुपये हड़पे थे। जांच में यह भी सामने आया कि इन लोगों का भी रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं था।

  फर्जी थे कागज, जांच में हुआ खुलासा

आशीष के मुताबिक धर्मेंद्र और अतर को टाल मटोल करते देख उन्हें शक हुआ। जब एग्रीमेंट के कागज की जांच कराई तो पता चला कि किसानों के नाम से तैयार किए गए जमीन के कागज फर्जी हैं। इसके बाद मौके पर जाकर पड़ताल की तो इसकी पुष्टि हुई। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र व जमीन के कागज तैयार करने वाले उसके साथी अतर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।