आर्य टीवी डेस्क। दुनिया को परमाणु बम की धमकी देले वाला आज खुद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। कब किस पल उसकी मौत हो जाए कोई भरोसा नहीं। हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की। उत्तर कोरिया के तानाशाह की इन दिनों तबीयत खराब चल रही है।
बताया जा रहा है कि किम को दिल की समस्या है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी एक सर्जरी हो गई है। हार्ट की सर्जरी के बाद इसके बाद किम के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह के स्वास्थ्य की कामना की है।