ड्रोन से दिल्ली की निगरानी, अब तक 41 की मौत

# ## National

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा में अब तक 123 एफआईआर दर्ज की गई हैं। हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। वहीं 500 से ज्यादा लोगों को कस्टडी में लिया गया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर हमारी कड़ी नजर है। ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। अब धीरे धीरे दिल्ली शांत हो रही है। लोग घरों से निकल रहे हैंं।