(www.arya-tv.com)मुजफ्फरनगर में डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संक्रामक रोगों पर काबू पाने के लिए मुख्यालय सहित जिले की नगर पंचायतों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नगर पंचायतों में सफाई जोरों पर हो रही है।
बरसात के बाद से जिलेवासियों को डेंगू, मलेरिया और दूसरे संक्रामक रोगों ने घेरा है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, इस समय जिले में 80 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि मलेरिया के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं। डीएम सीबी सिंह ने जिला मलेरिया विभाग को ग्राम पंचायतों में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग का निर्देश दिया था। जिले की नगर पंचायतों में भी डीएम के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पंचायत बुढ़ाना, शाहपुर, जानसठ, भोकरहेड़ी, चरथावल सहित नगर पालिका खतौली में संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रारंभ हुआ। इसके तहत नगर की सड़कों की सफाई एवं नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
रात में हुई फॉगिंग, सुबह से सफाई
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डीएम के निर्देश पर मंगलवार देर रात तक नगर पंचायत सिसौली, बुढ़ाना, शाहपुर और खतौली की गलियों में फॉगिंग कराई गई। जबकि सुबह होते ही विशेष सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मचारी झाड़ू लेकर सड़कों पर उतर आए।