(www.arya-tv.com) हरदोई : डीएम ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि सीसी कैमरा महिला सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था में काफी उपयोगी साबित होते हैं। मुख्य चौराहों, प्रतिष्ठानों, संस्थाओं एवं घनी आबादी में सीसी कैमरा लगवाए जाएं।
डीएम पुलकित खरे ने गुरुवार को विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र के सभी चौराहों पर 100 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें। जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति न बनने पाए और आने-जाने वालों को असुविधा न हों और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। कहा कि महिला सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के लिए चौराहों पर लगे सीसी कैमरे टूटे या खराब हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। यह सभी व्यवस्था 15 दिन में दिखाई देनी लगनी चाहिाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशु आश्रयस्थलों पर सभी व्यवस्थाएं ठीक रखें और सर्दी को देखते हुए टिनशेड के आसपास तिरपाल दो दिन में लगवाना सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों में नियमित फागिग कराई जाए और छुट्टा पशुओं को निकट के पशु आश्रयस्थलों में भिजवाया जाए। वहीं पालतू गोवंश छोड़ने वाले पशुमालिकों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करें। एसपी अमित कुमार अधिशासी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कहा कि क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक करके सीसी कैमरे लगवाने पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
