हरी प्याज को स्प्रिंग अनियन कहा जाता है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल चायनीज फूड बनाने में किया जाता है. इसके अलावा, सलाद या विदेशी फूड को गार्निश करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है. इसका जरा-सा इस्तेमाल भी खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. इसमें विटामिन ए, सी और बी 12 भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैगनीज आदि मिनरल भी पाए जाते हैं. हरी प्याज को डाइट में शामिल करने से ये किस तरह से फायदेमंद हो सकती है, आइए जानते हैं.
दिल के लिए फायदेमंद
इसमें सल्फर के साथ कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम कर देता है.
सर्दी-जुकाम
सर्दियों में इसकी आवक काफी बढ़ जाती है. ऐसे में नियमित रूप से हरी प्याज का सेवन सर्दी-जुकाम और सांस संबंधी परेशानियों को दूर करता है.
ब्लड शुगर लेवल
एक शोध के अनुसार हरी प्याज में पाए जाने वाले पोषक तत्व ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण करने में मदद करते हैं.
हड्डियों के लिए फायदेमंद
हरी प्याज में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है.
इंफेक्शन के खतरे को करे कम
हरी प्याज में पाया जाने वाला सल्फर शरीर में इंफेक्शन फैलने से रोकता है. इम्यूनिटी बढ़ाता है हरी प्याज में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके नियमित सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और इम्यूनिटी बढ़ती है. गठिया के रोग में फायदेमंद स्प्रिंग ऑनियन में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया के मरीजों के लिए फायदेमंद होते हैं.
पाचन क्रिया रखे दुरुस्त
इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पेट की समस्याओं को ठीक रखने में मदद करते हैं. अस्थमा में फायदेमंद इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व अस्थमा के मरीजों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होते हैं.
