नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में हुई बैठक में जेजेपी और बीजेपी में गंठबंधन पर मुहर लग गई है। आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटे हैं सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत पड़ती है। जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 40 सीटे हैं।
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक हुई, जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया है। वह राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह दिवाली के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। दिवाली के बाद नए मंत्रिमंडल का गठन होगा। दुष्यंत चौटाला को पहले ही जननायक जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बीजेपी और जेजेपी में तय हुए फॉर्मूले के मुताबिक सीएम बीजेपी, डिप्टी सीएम जेजेपी से होगा।
