जेएनयू में हो रहे छात्रों के हंगामे को लेकर कई फिल्मी हस्तियों ने अपना समर्थन किया है। इसी बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जेएनयू में जाना किसी के गले नहीं उतरा। जब से दीपिका जेएनयू में छात्रों के बीच गई हैं तभी से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में दीपिका को जेएनयू जाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
जेएनयू मामले के बाद दीपिका के खिलाफ सरकार के मंत्रियों से लेकर आम जनता तक के बीच दो राय बन गई है। कोई उनके समर्थन में उतरा है तो कोई उनके खिलाफ। तो वहीं लगता है केन्द्र सरकार दीपिका की खिलाफत में उतर आई है। मोदी सरकार ने दीपिका के खिलाफ एक फैसला किया है। जिसके बाद से ही ऐसे बातें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं कि सरकार ने ये फैसला दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से लिया गया है।
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को दीपिका पादुकोण का एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज किया जाना था। दीपिका मंगलवार को जेएनयू पहुंची थीं, जिसके बाद इस वीडियो को ड्रॉप कर दिया गया है। द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे इस बारे में बात की है। गुरुवार को मंत्रालय की ओर से इस पर सफाई दी गई।
द प्रिंट के अनुसार 45 सेकंड के इस वीडियो में दीपिका देश के सभी नागरिकों के समान अवसरों पर बात कर रही थीं। वीडियो बनने से पहले मंत्रालय ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स से दीपिका की मुलाकात की तारीफ की थी। हालांकि, मंत्रालय की मानें तो वे एक्ट्रेस के साथ औपचारिक तौर पर नहीं जुड़े थे।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ‘स्किल इंडिया के लिए कम्युनिकेशन और प्रमोशनल एक्टिविटी के तहत टीम मीडिया हाउसेस और संस्थानों से आइडिया लेती है और उन्हें क्रॉस चैक करती है। ‘छपाक’ की प्रोडक्शन टीम ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए स्किल इंडिया को अप्रोच किया था। फिल्म की एक्ट्रेस ने स्किल इंडिया के लाभार्थियों में शामिल कुछ एसिड अटैक सर्वाइवर्स और विशेष रूप से दिव्यांग लोगों से मुलाकात की थी।’
गौरतलब है कि कौशल विकास मंत्रालय के द्वारा इससे पहले भी बॉलीवुड स्टार्स को प्रमोशन में शामिल कर चुका है। साल 2018 में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ की रिलीज के दौरान स्किल इंडिया को प्रमोट करते नजर आए थे। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दीपिका भी पहले एक इवेंट के दौरान स्किल इंडिया प्रोग्राम को प्रमोट कर चुकी हैं।
