जिंदगी में रोमांच और रोमांस हमेशा बरकरार रहना चाहिए। अगर ये दोनों ही आपकी लाइफ में नहीं है तो फिर जिंदगी बहुत ही बेरंग सी हो जाएगी। काम की भागदौड़ और व्यस्ताओं के बीच अगर आपका भी अपने जीवनसाथी के साथ जुड़ाव खत्म सा लग रहा है तो इसकी एक वजह रोमांस की कमी भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि पार्टनर के साथ जीवन के छोटे से छोटे लम्हें को भी जिया जाए और खुशियों को तलाशा जाए। तो आइए जीवन में रोमांस वापस लाने के लिए क्या कोशिशें की जा सकती हैं।
अचानक से प्लान करना
छुट्टी वाले दिन घूमने या फिल्म देखने की योजना तो हर कोई बना सकता है। लेकिन अगर आप अपने साथी को खुश करना चाहते हैं तो किसी भी दिन अचानक से फिल्म की टिकट बुक करा लें और उनसे सारे काम छोड़ कर चलने को कहें। देखिए आपका पार्टनर आपके लिए कैसे वक्त निकालता है।
बिना किसी अवसर के भी सरप्राइज दिया जा सकता है
जरूरी तो नहीं कि जब कोई खास दिन हो तभी सरप्राइज या गिफ्ट दिया जाए। साधारण से दिन को खास बनाना ही अपने आप में ‘खास’ है। इसलिए अगली बार जब आप दफ्तर से घर लौटे तो अपने साथी के लिए कुछ भी स्पेशल ले जाएं। चाहे वो एक गुलाब का फूल हो या पूरा बुके।
कभी भावनाओं का इजहार भी करें
भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी भावनाओं का इजहार करना ही भूल जाते हैं। चाहें पार्टनर की तारीफ हो या फिर आई लव यू कहना। दोनों ही बातों का महत्व है क्योंकि कई बार आई लव यू कहना आसान नहीं होता तो आप बस उनकी सुंदरता या फिर काम की तारीफ करके भी अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को खुद ब खुद समझ जाएगा।
एक मैसेज भी रखता है अहमियत
आप अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं लेकिन उन्हीं व्यस्त पलों में थोड़ा सा समय चुरा कर अपने साथी को प्यार भरा मैसेज भेजेंगे तो आप दोनों के बीच भावनात्मक मजबूती बढ़ेगी।
