बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ (The Sky is Pink) को लेकर बिजी हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है। इतना ही नहीं फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने फैंस को एक खास जानकारी भी दी है।
फरहान अख्तर ने ट्वीट कर बताया कि आप सभी जो ये खबर देते हुए गर्व महसूस हो रहा है। द स्काई इज पिंक का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 सितंबर को होगा। बता दें ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और प्रियंका चोपड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बात करें फिल्म के पहले पोस्टर की तो इसमें प्रियंका चोपड़ा, जायरा वसीम, फरहान अख्तर और रोहित सराफ नजर आ रहे हैं। हालांकि किसी का भी चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि ये लोग समुंद्र के किनारे खुले आसमान में देख रहे हैं।
शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है। आयशा इस बीमारी के चलते 18 की उम्र में ही दुनिया से चली गईं। फिल्म में जायरा, आयशा चौधरी के किरदार में नजर आएंगी और प्रियंका-फरहान उनके पैरेंट्स बनेंगे। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आपको बता दें कि ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम की ये आखिरी फिल्म होगी। पिछले महीने उन्होंने पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्मों की वजह से वह इस्लाम से दूर जा रही हैं। इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है। इस फिल्म का एक आकर्षण नेशनल अवार्ड जीतने वाली राइटर जूही चतुर्वेदी भी हैं। उन्होंने ‘द स्काय इज पिंक’ के डायलॉग लिखे हैं।
