बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों की लिस्ट में शामिल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पहला मोशन पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया। मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ ही वायरल हो गया। फिल्म में आलिया भट्ट ‘गंगूबाई’ की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का नाम सामने आने के साथ ही आपने भी जरूर सोचा होगा कि आखिर कौन हैं गंगूबाई, तो आपके इस सवाल का जवाब हम इस स्पेशल रिपोर्ट में देंगे।
संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी बन रही है। इससे पहले भंसाली आलिया भट्ट और सलमान खान को लेकर ‘इंशाअल्लाह’ प्लान कर रहे थे, लेकिन किन्हीं वजहों से सलमान ने अपने कदम पीछे खींच लिए, जिस कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते चली गई। जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का एलान किया था।
https://www.instagram.com/p/B7U0140lyBR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसके चलते उनको गंगूबाई कठियावाड़ी कहा जाता था। छोटी उम्र में ही गंगूबाई को वेश्यावृति के लिए मजबूर किया गया। वहीं बाद में कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बने। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं। वहीं गंगूबाई ने सेक्सवर्कस और अनाथ बच्चों के लिए बहुत काम किया था।
https://www.instagram.com/p/B7U1CVqlAmr/
गंगूबाई कठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई बचपन में अभिनेत्री बनना चाहती थीं। करीब 16 साल की उम्र में उन्हें अपने पिता के अकाउंटटेंट से प्यार हो गया और शादी करके वो मुंबई भाग कर आ गईं। बड़े बड़े सपने देखने वालीं गंगूबाई ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका पति ही उन्हें धोखा देकर महज पांच सौ रुपये में कोठे पर बेच देगा।
एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ में माफिया डॉन करीम लाला का भी जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक करीब लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ बलात्कार किया था। जिसके बाद इंसाफ की मांग के लिए गंगूबाई करीम लाला से मिलीं और राखी बांधकर अपना भाई बना लिया। करीम लाला की बहन होने के चलते जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई। ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई किसी भी लड़की को उसकी बिना मर्जी के कोठे में नहीं रखती थीं।
बात आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की करें तो आखिरी बार वो करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आईं थीं। फिल्म फ्लॉप साबित हुई, वहीं उससे पहले वो रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली ब्वॉय में नजर आईं थीं। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और आलिया- रणवीर ने सभी का दिल जीत लिया था।
