जानिए भैंसा दौड़ से फेमस श्रीनिवास गौड़ा की फिट बॉडी का राज

Health /Sanitation

कर्नाटक के पारंपरिक भैंसा दौड़ कंबाला के बाद सोशल मीडिया स्टार बने श्रीनिवास गौड़ा ने अपने फिटनेस का राज उजागर किया है। श्रीनिवास गौड़ा ने अपने उस डाइट के बारे में बताया है, जिसकी बदौलत उन्होंने 142.5 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी कर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट से होने लगी थी। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीनिवास गौड़ा ने कीचड़ से भरे धान के खेत में दौड़ते हुए ये कारनामा किया था, जिसके बाद उनकी एक तस्वीर ने उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्ध कर दिया था। आइए जानते हैं श्रीनिवास गौड़ा की सीक्रेट डाइट क्या है?
श्रीनिवास गौड़ा का मुख्य आहार मछली है। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत करते हुए कहा कि उनको मछली पसंद है और उनके डाइट में मछली प्रमुख तौर पर शामिल है। मछली की वजह से ही उनकी बॉडी एकदम फिट है। मछली को वैसे भी धरती पर सबसे सेहतमंद आहार बताया गया है। मछली में कई पौष्टिक तत्व होते हैं जो इंसान को स्वस्थ रखते हैं। मछली में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जिसकी वजह से कई बीमारियों का जोखिम कम होता है।आपको बता दें कि अन्य कंबाला धावक की तरह ही श्रीनिवास गौड़ा भी अपने डाइट में नारियल से बनी चटनी और फल लेते हैं। वो नारियल तेल से बना हुआ खाना खाते हैं। हालांकि, एक कंबाला धावक की ट्रेनिंग यहीं खत्म नहीं होती बल्कि उसको इस दौड़ के लिए कठिन ट्रेनिंग करनी होती है। कंबाला अकादमी के प्रोफेसर गनपाल कदंब कहते हैं कि हर किसी कंबाला धावक को अपनी ट्रेनिंग के साथ ही जानवर को भी समझना होता है। इस ट्रेनिंग में धावक को भैंसों की तेल मालिश भी करनी होती है, उनका गोबर उठना और साफ करना होता है, इसके अलावा रस्सी बांधने की कला सीखनी होती है जो कि आसान नहीं है।
किचड़ भरे धान के खेत में दौड़ना और किसी रनिंग ट्रैक में दौड़ना बिल्कुल अलग है। खुद इस बात को श्रीनिवास गौड़ा भी स्वीकार करते हैं। उसैन बोल्ट से तुलना होने पर उनका कहना था कि दोनों ही खेल एकदम अलग हैं। ट्रैक दौड़ में हम जहां अंगूठे के बल पर दौड़ते हैं वहीं कंबाला में हमें एड़ियों का इस्तेमाल करना होता है। यहां तक कि कंबाला में भैंसे की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा था उन्हें कंबाला खेल ही पसंद है और वो इसे ही खेलेंगे।
आपको बता दें कि श्रीनिवास गौड़ा का कंबाला दौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को उनका ट्रायल लेने के लिए कहा था। श्रीनिवास गौड़ा ने यह कहते हुए ट्रायल देने से मना कर दिया था कि दोनों खेलों में अंतर है।