जानिए क्या होता है सड़कों पर बनी सफेद व पीली पट्टी का मतलब

Education

आम तौर पर यह देखा जाता है कि ज्यादातर मामलों में लोगों को सड़क नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। अगर लोगों को सड़क नियमों की पूरी जानकारी हो तो काफी हद तक दुर्घटना होने से रोका जा सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे सड़क पर बनी सफेद और पीली लाइनों के बारे में…आपने सड़क पर चलते हुए कभी उसपर बनी लाइनों पर ध्यान दिया है? ये लाइनें पीली या सफेद रंग की होती हैं। कभी ये एक सीध में होती हैं और कभी-कभी टुकड़ों में। आप सोच रहे होंगे कि ये लाइनें सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। लेकिन इसका केवल यही एक कारण नहीं है। बल्कि अलग-अलग तरह की लाइनों के अलग-अलग मतलब होते हैं। अगर आप गाड़ी चलाते हैं, तो ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इसके लिए आगे की स्लाइड्स पढ़ें। आपने सड़क पर चलते हुए कभी उसपर बनी लाइनों पर ध्यान दिया है? ये लाइनें पीली या सफेद रंग की होती हैं। कभी ये एक सीध में होती हैं और कभी-कभी टुकड़ों में। आप सोच रहे होंगे कि ये लाइनें सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। लेकिन इसका केवल यही एक कारण नहीं है। बल्कि अलग-अलग तरह की लाइनों के अलग-अलग मतलब होते हैं। अगर आप गाड़ी चलाते हैं, तो ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
सड़क पर बनी इन सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलिए। दूसरी लेन में आपको बिल्कुल भी नहीं जाना है। इस तरह की सड़के ज्यादातर पहाड़ों पर पाई जाती हैं या यहां सड़क दुर्घटना की ज्यादा संभावनाएं हो। इन सड़कों पर ओवरटेक या यू-टर्न लेने नहीं लेना चाहिए।
सड़क पर बनी टूटी सफेद लाइनों का मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं, ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न भी ले सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ और दूसरी गाड़ियों को इंडिकेटर (इशारा) देकर।भारत में सड़कों पर सबसे ज्यादा यहीं लाइने पाई जाती हैं।
अगर आपको सड़क पर एक सीधी पीली लाइन दिखे तो समझ लीजिए कि आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते। हालांकि अगल-अलग राज्यों में इसके मतलब अलग-अलग होते हैं। जैसे कि तेलंगाना में सड़क पर बनी पीली लाइन का मतलब होता है कि आप लाइन के अंदर रहकर गाड़ियों को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।
सड़क पर बनी इन दो सीधी पीली लाइनों का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें, लाइन पार कर उस पार नहीं जाएं।इसका सख्ती के साथ पालन करना चाहिए। क्योंकि ये उन सड़कों होती है, जहां सड़क दुर्घटना के लिए काफी संभावनाएं होती है।इन सड़को पर आप यू-टर्न और ओवरटेक भी नहीं कर सकते।
अगर आपको सड़क पर पीली लाइन दिखे, लेकिन टुकड़ों में दिखे तो समझ लीजिए कि आपको टूटी हुई पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है।आप इन सड़कों पर यू टर्न लें सकते हैं और ओवरटेक भी कर सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ।

कभी-कभी आप देखते होंगे कि सड़क के बीच में एक सीधी पीली लाइन और एक टुकड़ों में बंटी पीली लाइन दोनों साथ-साथ होती हैं। इसका मतलब ये होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आपको ओवरटेक की अनुमति नहीं है।