फिल्म ‘फुकरे’ के एक्टर पुलकित सम्राट आखिरी बार फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आए थे। हाल ही में पुलकित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । पुलकित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से ये वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में पुलकित भजिया और जलेबी तलते नजर आ रहे हैं । पुलकित के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं । 

इस वीडियो में पुलकित दोनों हाथों से करछियां चलाते दिख रहे हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो पुलकित सम्राट की अपकमिंग फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग का है, जिसमें एक्टर अपने को-एक्टर्स के लिए खाना बनाते नजर आ रहे हैं । पुलकित की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है ।
‘फुकरे’, ‘सनम रे’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए तारीफें बटोरने वाले पुलकित सम्राट अब जल्द ही अनीस बाजमी की फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आने वाले हैं । इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज और अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे ।
बता दें कि पुलकित सम्राट ने 2012 में आई फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि उनको पहचान ‘फुकरे’ से मिली थी । इसके बाद पुलकित ‘फुकरे रिटर्न्स’ में भी नजर आए । पुलकित की शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी लेकिन अब दोनों का तलाक हो गया है ।
बता दें कि पुलकित सम्राट ने 2012 में आई फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि उनको पहचान ‘फुकरे’ से मिली थी । इसके बाद पुलकित ‘फुकरे रिटर्न्स’ में भी नजर आए । पुलकित की शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी लेकिन अब दोनों का तलाक हो गया है ।
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता की पुलकित से मुलाकात हुई थी । तभी से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था । शादी के एक साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया । श्वेता का कहना था कि पुलकित ने अपने परिवार के लिए उनसे रिश्ता खत्म कर दिया ।