जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

##

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं रहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी सभी खंडों को समाप्त करने की अधिसूचना पर दस्तखत कर दिए हैं।

 

आपको बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने यह प्रस्ताव रखा था। काफी बहस और हंगामें के बाद बिल पास हो गया था। इसके बाद मंगलवार को लोकसभा में भी यह बिल पास हो गया।

इसके बाद संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह फैसला लिया है। अब केंद्र सरकार के सारे कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होंगे।

लोकसभा में पक्ष में पड़े 370 वोट
जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास होने के बाद लोकसभा से भी वोटिंग के बाद पास कर दिया गया। इसके पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े।