65 की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती और चेहरे की चमक बरकरार है। इवेंट कोई भी हो रेखा के आगे सारी हीरोइनें फीकी पड़ जाती हैं। रेखा हमेशा ही कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं लेकिन कुछ मौके ऐसे भी दिख जाते हैं जब बला की खूबसूरत रेखा साड़ी छोड़ सूट या फिर वेस्टर्न लुक में दिखती हैं और उसमें भी उनका लुक खूबसूरत नजर आता है।  
क्रीम रंग के आउटफिट में रेखा बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। बड़े हूप्स, ब्राउन शेड्स और कैप पहने रेखा ने गोल्डेन शूज पहन रखे हैं। साड़ी छोड़ इस कुर्ते में रेखा शानदार दिख रहीं हैं।
साड़ी छोड़ रेखा एक बार फिर सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रही हैं। जिसमें वो जबरदस्त नजर आ रही हैं। सिल्वर रंग की सैंडिल के साथ चमकीली लाइनिंग वाले शेड्स पहने रेखा का लुक शानदार है।

गले और सिर पर नॉटेड स्कार्फ पहने रेखा ने कैट आई गॉगल्स लगा रखे हैं। नेचुरल पिंक ब्लश मेकअप में रेखा की उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।दीपिका के साथ ब्लू डेनिम और ब्लैक टॉप संग सफेद रंग के श्रग और सिर पर स्कार्फ बांधे रेखा बिल्कुल यंग नजर आ रही हैं।
रेखा की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखकर उनकी उम्र को बता पाना मुश्किल है। सिल्वर हैवी एंब्राइडरी वाले दुपट्टे में रेखा का लुक शानदार है। साथ में हैवी ईयरिंग्स गजब ढा रही है।रेखा का वेस्टर्न अवतार भी उनके ट्रेडिशनल ड्रेस की तरह दिलचस्प होता है और वो हमेशा की ही तरह खूबसूरत दिखती हैं।
