कुछ दिन पहले ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के अभिनेता करण पटेल पिता बने हैं। करण पटेल की पत्नी अंकिता ने 14 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद अभी अभी माता-पिता बने करण और अंकिता बेहद खुश हैं। अभिनेता के प्रशंसक जानने को उत्सुक थे कि करण ने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है? अब यह इंतजार खत्म हो गया है और अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बेटी के नाम का एलान किया।
करण पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में करण ने लिखा- ‘आप सभी के आशीर्वाद ने हम लोगों की दुनिया को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। सभी चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रिया। रब दी मेहर।’ करण के अलावा अंकिता ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस पोस्ट में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है।
https://www.instagram.com/p/B6SvZDenpXB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
करण और अंकिता ने जैसे ही बेटे के नाम का एलान किया तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई संदेश भेजने लगे। अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने पोस्ट पर कमेंट किया- ‘मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बधाई हो मम्मी पापा और मेहर को ढेर सारा प्यार।’ आशा नेगी ने लिखा- ‘तुम दोनों को ढेर सारी बधाई।’ करण पटेल के बेहद करीबी और ये है मोहब्बतें में उनके छोटे भाई रोमी का किरदार निभाने वाले अली गोनी ने दिल वाला इमोजी बनाया।
अली के अलावा शो में रमन की बेटी का रोल निभाने वाली अदिति भाटिया ने अपने कमेंट में मेहर से मिलने की बात कही। अदिति ने लिखा- ‘मैं मेहर से मिलने के लिए आज का और इंतजार नहीं कर सकती।’ आपको बता दें, अंकिता और करण का यह पहला बच्चा है। करण और अंकिता की शादी साल 2015 में हुई थी। करण का शो ‘ये है मोहब्बतें’ हाल ही में बंद हुआ है। शो बंद होने के एलान होते ही करण ने भावुक पोस्ट भी लिखा था। पोस्ट में करण ने लिखा था- ‘हर अच्छी चीज एक ना एक दिन खत्म हो ही जाती है। अब शो ये है मोहब्बतें को बाय कहने का समय आ गया है। मेरे लिए ये केवल एक शो नहीं है। ये मेरे लिए घर है। जहां मेरा परिवार और दोस्त हैं। यहां पर मुझे अली, अभिषेक, संग्राम और राज जैसे भाई मिले, सबसे महत्वपूर्ण ससुरजी। छह साल का ये कनेक्शन शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’
