जन्मदिन से पहले ‘गजनी’ रिलायंस ने आमिर को याद दिलाई विक्रमवेद

Fashion/ Entertainment

हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर ये है कि वह अपनी एक और फिल्म की घोषणा बहुत जल्द करने वाले हैं। यह घोषणा आमिर खान के जन्मदिन 14 मार्च पर हो सकती है और आमिर की अगली फिल्म की रेस में फिलहाल दो फिल्में सबसे आगे चल रही हैं।

हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की। इसमें लिखा है, ‘यह पोस्ट गजनी के बारे में थी, लेकिन हम भूल जाते हैं कि हम क्या बनाने वाले हैं।’ यह पोस्ट साफ तौर पर आमिर की ओर इशारा करती है। पोस्ट में निर्माताओं ने आमिर को भी टैग किया है।
आमिर खान को यहां ये याद दिलाने की कोशिश की जा रही है कि उनकी अगली फिल्म क्या होनी चाहिए। निर्माता निर्देशक नीरज पांडे ने पिछले साल आमिर खान को सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रमवेधा के रीमेक की कहानी सुनाई थी और आमिर ने सैद्धांतिक रूप से इसे करने पर अपनी सहमति भी जताई है। फिल्म में वह एक माफिया सरगना के किरदार में होंगे। ये रोल मूल फिल्म में विजय सेतुपति ने किया था। हिंदी में इस फिल्म का नाम विक्रमवेद रखा गया है।इस फिल्म के अलावा आमिर खान ने जिस फिल्म को करने के लिए हां कर रखी है, वह है ‘मुगल’। ये फिल्म देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक है। अगर आमिर खान के जन्मदिन 14 मार्च को इस फिल्म का एलान नहीं होता है तो संभावना जताई जा रही है कि इसका एलान गुलशन कुमार के जन्मदिन 5 मई को हो सकता है।
फिलहाल आमिर अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ के बाद अमृतसर में चल रही है। इस फिल्म के साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज होने की तारीख तय हो चुकी है।