भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुमराह की सर्जरी को लेकर कहा है कि उन्हें फिलहाल इसकी जरुरत नहीं है। हालांकि बुमराह इस साल भारत में कोई भी सीरीज नहीं खेल पाएंगे और उनके अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दौरे पर वापसी करने की उम्मीद है। 
भारत को घरेलू जमीन पर अगले तीन महीने में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था और अक्तूबर में उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड भी जाना पड़ा था। इसे लेकर बीसीसीआई ने ज्यादा कुछ नहीं बताया और बुमराह की चोट की छोटा ही कहा है।
टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि बुमराह की चोट ज्यादा बड़ी नहीं है और तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा होता रहता है। अरुण ने इस बात की उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड दौरे पर बुमराह टीम से जुड़ जाएंगे।
