चेहरे में अमिताभ बच्चन ने बोला 8 मिनट का मोनोलॉग

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा स्टारर फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक ने महिला सुरक्षा पर 8 मिनट का मोनोलॉग बोलकर हर किसी की दिल जीत लिया है। इस डायलॉग को खुद बिग बी ने लिखा है जिसे उन्होंने एक टेक में शूट किया था। चेहरे फिल्म के 8 मिनट के इस मोनोलॉग ने सबसे लंबे मोनोलॉग का रिकॉर्ड बना लिया। अमिताभ बच्चन से पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में लंबे डायलॉग बोलकर दर्शकों की तारीफें लूट चुके हैं। आइए जानते हैं वो एक्टर और उनके डायलॉग कैसे हैं-

कार्तिक आर्यन

फिल्म- प्यार का पंचनामा

लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा ने कार्तिक आर्यन को खूब फेम दिलाया था। इस फिल्म में कार्तिक ने लड़कियों पर 7 मिनट का लंबा मोनोलॉग बोला था जो आज भी हर किसी की जुबान पर है। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी जिसमें नुरसत भरुचा, सोनाली सहगल, इशिता राज शर्मा, दिव्येंदु शर्मा जैसे एक्टर लीड रोल में थे।

सनी देओल

फिल्म- दामिनी

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म दामिनी का डायलॉग तारीख पे तारीख बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायलॉग में से एक है। वकील बने सनी देओल ने अपनी दमदार आवाज में इस डायलॉग को हमेशा के लिए जिंदा कर दिया है। इस फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी अहम किरदारों में थे।

नाना पाटेकर

फिल्म- क्रांतिवीर

नाना पाटेकर ने फिल्म क्रांतिवीर में 6 मिनट के क्लाइमेक्स सीन में 3 मिनट तक लगातार डायलॉग बोले थे। इसका डायलॉग- आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने खूब पॉपुलर हुआ था जो आज भी मीमर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

शाहरुख खान

फिल्म- चक दे इंडिया

हॉकी पर बनी फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान ने कोच की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के क्लामैक्स सीन में शाहरुख ने अपनी टीम का हौंसला बढ़ाते हुए लंबा मोनोलॉग कहा था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।