नई दिल्ली,30 सितंबर (आरएनएस)। बाजार खुले हुए डेढ़ घंटा भी नहीं हुआ है, चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह के 10.30 बजे एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में 1300 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। इस समय 4 दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 1166 रुपये की गिरावट के साथ 61300 के स्तर पर ट्रेड कर रही है। इस समय कीमत में 1.87 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और अब तक 2495 लॉट का कारोबार हुआ है। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी मंगलवार को 62466 के स्तर पर बंद हुई थी।
आज सुबह यह गिरावट के साथ 61201 के स्तर पर खुली। बात अगर मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी की करें तो एमसीएक्स पर इस समय उसमें 1283 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। मार्च डिलिवरी वाली चांदी की कीमत में 2 फीसदी की गिरावट है। इस समय यह 62954 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर ट्रेड कर रही है। अभी तक इसमें 19 लॉट का कारोबार हुआ है। मंगलवार को यह 64237 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी और आज सुबह यह गिरावट के साथ 63166 के स्तर पर खुली।
बात अगर स्पॉट सिल्वर की करें तो इस समय ईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह 59739 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। इंटरनैशनल मार्केट में दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी इस समय गिरावट के साथ ट्रेड कर रही है। वह 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 24.075 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है। मंगलवार को यह 24.44 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई थी।
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी का भाव भी 1,321 रुपये की तेजी के साथ 61,919 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जो सोमवार को 60,598 रुपये प्रति किलो रहा था। सोना 663 रुपय की तेजी के साथ 51,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,704 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। । एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी ।
