चलने लगा बुलडोजर:महाराजगंज में 39 लाख की जमीन और गाड़ियां हुई जब्त

Uncategorized

(www.arya-tv.com)  सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है। महाराजगंज जिले के ठूठीबारी में ड्रग माफिया गोविंद गुप्ता का 26 लाख के मकान सहित उसकी कई गाड़ियां प्रशासन ने जब्त कर ली। इनमें स्कार्पियो सहित रायल इनफील्ड बुलेट, एक्टिवा स्कूटी, टीवीएस बाइक की शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत करीब 13 लाख रूपए बताई जा रही है।

गोविंद के पास से पकड़ी गई थी 686 करोड़ की नशीली दवाएं
दरअसल, महराजगंज जिले में नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव जमुई कला में 3 अगस्त, 2021 को 686 करोड़ की नशीली दवाइयां पकड़ी गई थीं। इन दवाईयों को इंटरनेशनल तस्करी कर नेपाल भेजना था। बाद में इस मामले के मुख्य सरगना गोविंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

गुप्ता ब्रदर्स पर भी कसेगा शिकंजा

वहीं, महाराजगंज में हुई इस कार्रवाई के बाद गोरखपुर के ड्रग माफिया और उनके शुभचिंतक दवा व्यापारियों के हाथ-पांव फूंलने लगे हैं। क्योंकि अब जल्द ही पुलिस और प्रशासन यहां गुप्ता ब्रदर्स की भी प्रापर्टी जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, “नशीली दवाओं के कारोबार के मामले में फरार आरोपियों के संपत्ति की जांच शुरू करा दी गई है।