चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO – Indian Space Research Organisation) ने चार शब्द कहे थे, जिसे सुनकर हर कोई थोड़ा सहम गया था। ये शब्द थे – ’15 Minutes of Terror’ यानी ‘खौफ के 15 मिनट’। ऐसा क्यों कहा गया था, इस बारे में तो आपने पढ़ा और सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसरो ने पहली बार ऐसा नहीं कहा है। 
क्रिएटिव माइंड के साथ एक बेहतर सूझ-बूझ हो तो सफलता पाना आसान है। दुनिया भर में न जानें कितनी ऐसी प्रतियोगिताएं हैं, जिसमें भाग लेने मात्र से ही जीवन का मकसद मिल जाता है। यहां हम बात कर रहे हैं एक नई प्रतियोगिता की जो राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) द्वारा आयोजित की जा रही हैं। एनआरडीसी ने नेशनल मेरिटोरियस इन्वेंशन अवॉर्ड 2019 (National Meritorious Invention Awards 2019) के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए तीन कैटिगरी तय हैं जिनके नाम हैं- नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड (National Innovation Award) , नेशनल सोसायटल इनोवेशन अवॉर्ड (National Societal Innovation Award) और नेशनल बडिंग इनोवेटर्स अवॉर्ड (National Budding Innovators Award)। अगली स्लाइड में पढ़ते हैं इस प्रतियोगिता के बारे में सबकुछ…
यदि किसी उम्मीदवार के पास अविष्कार के लिए अच्छा आइडिया है तो उसे अपने अविष्कार को एक रूप देकर निर्धारित समय तक जमा करना होगा। इस प्रतियोगिता का मकसद लोगों के अंदर आविष्कार करने के लिए जज्बा पैदा करना है।
एनआरडीसी नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड
एनआरडीसी नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड केवल दो उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। बता दें जिन लोगों को ये पुरस्कार दिया जाएगा, उन्हें 5 लाख धनराशि दी जाएगी।
मांगी गई योग्यता-
आईपी ड्रिवन इनोवेशन
प्रीमियम इनोवेशन
हाई टेक क्षेत्र में इनोवेशन
नेशनल सोसायटल इनोवेशन अवॉर्ड
एनआरडीसी नेशनल सोसायटल इनोवेशन अवार्ड केवल तीन उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। बता दें जिन लोगों को ये पुरस्कार दिया जाएगा उन्हें 3 लाख धनराशि दी जाएगी।
मांगी गई योग्यता-
कृषि
वातावरण
ऊर्जा
मेडिकल
दिए गए क्षेत्रों में से किसी एक में कार्यरत पेशेवर होना चाहिए।
नेशनल बडिंग इनोवेटर्स अवॉर्ड
एनआरडीसी नेशनल बडिंग इनोवेटर्स अवॉर्ड केवल 5 उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। बता दें जिन लोगों को ये पुरस्कार दिया जाएगा उन्हें 1 लाख धनराशि दी जाएगी।
मांगी गई योग्यता-
उम्मीदवार को किसी ऐकेडेमिक इंस्टीट्यूशन, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, यूनिवर्सिटी या किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में बैचलर, मास्टर या पीएचडी डिग्री के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन-
1. सबसे पहले एनआरडीसी की वेबसाइट http://www.nrdcindia.com/ पर जाएं।
2. उसके बाद टॉप पर दिए Awards 2019 पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। स्क्रॉल कर apply online पर क्लिक करें।
4. अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
अब आपको अपने आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे ओर एनआरडीसी के ऑफिस के पते पर भेजने होंगे।
पता- Manager, NRDC National Awards Programme, Prize Award Division. National Research Development Corporation, 20-22, Zamrudpur Community Centre, Kailash Colony Extension, New Delhi – 110048।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख: 30 सितंबर, 2019
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर, 2019
