अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अली खान का से ब्रेकअप के बाद दोनों स्टार्स का नाम कई बार एक साथ जुड़ चुका है। हाल ही में अनन्या के पिता चंकी पांडे उनके ब्वॉयफ्रेंड के लिए वार्निंग दे डाली।
हाल ही में अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ मनीष पॉल के टीवी शो ‘मूवीज मस्ती’ में नजर आई थीं। इस दौरान मनीष पॉल ने मजाकिया अंदाज में अनन्या से पूछा कि उन्होंने कितनी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक देखी। मनीष की ये बात सुनकर अनन्या ब्लश कर रही थीं।
इस बीच चंकी पांडे ने अनन्या के ब्वॉयफ्रेंड्स और फ्यूचर हसबैंड को सावधान करते हुए कहते हैं कि अनन्या को हैंडल करना काफी मुश्किल है। ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
इसके बाद चंकी ने फनी मूड में कहा- ‘मैं अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड को सावधान करना चाहता हूं, क्योंकि अनन्या को हैंडल करना बेहद मुश्किल है।’ चंकी की बात सुनकर अनन्या ने हंसते हुए कहा कि अब कोई भी उन्हें डेट नहीं करना चाहेगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’, ‘भूल भूलैया 2’, और ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगे। वहीं अनन्या शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में दिखेंगी।
