ग्राम प्रधान ने अपने निजी खर्च पर गांव में कराया

Lucknow
  • ग्राम प्रधान ने अपने निजी खर्च पर गांव में कराया सैनिटाइजर
  • ग्रामीणों को वितरित किया मास्क

बन्थरा। बन्थरा इलाक़े की ग्राम पंचायत दादूपुर में मंगलवार को गांव में बीमारी न फैले इसके लिए ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने अपने निजी खर्च पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराने का कार्य पूरे गांव में कराया और साथ ही ग्रामसभा के ग्रामीणों को बचाव के लिए मास्क भी वितरित किया । जिससे इन दिनों पूरे देश में फैली संक्रामक व वैश्विक महामारी बीमारी से बचा जाय ।ताकि किसी को जन धन की हानि न हो इसके लिए प्रधान ने ग्रामीणों को बताया कि गांव के सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे और ज्यादा से ज्यादा अपने अपने घरों में ही रहे ।

जिससे इस महामारी बीमारी से बचा जा सके ।ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव कि जनता हमारे परिवार के समान है और परिवार को सुरक्षित रखने का काम भी हमारा ही है ।साथ ही ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह एक वर्ष पूर्व बंथरा कस्बे में दुर्घटना के दौरान एक वानर की मौत हो गई थी । जिसकी समाधि भी अपने गांव में ही गांव की भूमि पर भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का भी कार्य शुरू किया गया है ।