(www.arya-tv.com) गौरैया संस्कृति संसथान ने संगीत नाटक अकादमी में १४ जुलाई को सावन के पहले दिन कजरी उत्सव का आयोजन किया जिसके मुख्या अतिथि संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर singh और विशिष्ठ अतिथि लखनऊ की mayor संयुक्ता भाटिया थीं .
कार्यक्रम का आयोजन 5 दिन चली कार्यशाला के समापन अवसर पर किया गया था. कजरी की पांच प्रस्तुतियां पद्मश्री से सम्मानित मिर्जापुर से पधारी अजिता श्रीवास्तव और एक प्रस्तुति गौरैया संस्थान की सचिव रंजना मिश्र की थी लगभग ३५ कलाकारों से सजी इस महफ़िल में प्रस्तुतियों को ले कर दर्शकों को खासी निराशा हुई अवधी के नाम पर एक स्वरचित रचना योगी से मिले द्या ने तो विशेष रूप से दर्शकों को निराश किया अन्य प्रस्तुतियां भी मिर्जापुरी कजरी की धुन पर आधारित रहीं और हर गीत को एकरस बनाती रहीं. हर गीत पर नृत्य कराने का भी औचित्य समझ में नहीं आया कुछ पुरुष कलाकार तो पहाडी नृत्य भी करते नजर आये
लखनऊ में अवधी भोजपुरी बनारसी और मिर्जापुर की कजरी में अंतर समझने वाले बहुत हैं और दर्शकों में कार्यक्रम के दौरान ही आलोचनाएँ शुरू हो गयी थीं कई दर्शक तो बीच कार्यक्रम में ही उठ गए. सत्त्यम ने तबला चंद्रेश ने हारमोनियम और सुनील ने नक्कारे तथा साहिबे ने शहनाई पर बेहतरीन सगत की और श्रोताओं को बांधे रखा .रंजना मिश्र की गायी कजरी जब से चौरी चौरा ने देश भक्ति का रंग घोल कर माहोल को गरमा दिया और खूब तालियाँ बटोरीं. कुल मिला कर देखें तो 5 दिन में इससे अच्छा कार्यक्रम हो भी नहीं सकता था
इस अवसर पर गौरैया संसकृति संस्थान द्वारा लोक संगीत के लिए डॉ अनिल त्रिपाठी हास्य व्यंग के लिए सर्वेश अस्थाना रंगकर्मी नवीन श्रीवास्तव समाजसेवी सुमन पंडा और सुरेन्द्र शुक्ल को शिक्षा के लिए माननीय मंत्री जयवीर सिंह द्वारा गौरय्या सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अनेक लोकसंगीत प्रेमी मौजूद थे
