(www.arya-tv.com) एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और एक्स IPL चेयरमैन ललित मोदी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बात की जानकारी खुद मोदी ने गुरुवार यानी 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इसके बाद से दोनों को ही ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही सुष्मिता को लोग गोल्ड डिगर भी कहा, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सुष पैसों के लिए मोदी को डेट कर रही हैं। इन सब आरोपों के बीच सुष्मिता ने पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
मैं सूर्य की तरह हूं- सुष्मिता
सुष्मिता ने पोस्ट शेयर लिखा- पिछले कुछ दिनों से मुझे गोल्ड डिगर और दौलत की लालची कहा जा रहा। सोशल मीडिया में मुझे खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन मुझे इन ट्रोलर्स की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। मेरे पास सोना नहीं हीरे की परख रखने वाले जौहरी का हुनर है। मैं सोना की जगह हीरे चुनना पसंद करती हूं और मैं अभी भी अपने लिए खरीद सकती हूं। कुछ बुद्धिजीवी मुझे गोल्ड डिगर कहते हैं, यह उनकी छोटी सोच को दर्शाती है। इन लोगों के अलावा मुझे मेरे फैंस और फैमिली का पूरा सपोर्ट है। मैं आपको यह भी बता दूं कि आपकी सुष एकदम ठीक है। मैं सूर्य की तरह हूं, जो अपने अस्तित्व और विवेक के लिए हमेशा चमकता रहता है।
क्या सुष पैसे के लिए मोदी को डेट कर रहीं- तसलीमा
सुष्मिता के ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप पर तसलीमा ने कहा, सुष अब बड़े खराब दिखने वाले व्यक्ति के साथ वक्त बिता रही हैं, जो कई क्राइम एक्टिविटीज में शामिल है। क्योंकि वो व्यक्ति बहुत अमीर है? तो क्या वो पैसे के लिए यह सब कर रही हैं? हो सकता है कि वो उस व्यक्ति से प्यार करती हों। लेकिन मुझे विश्वास नहीं है कि वो प्यार में हैं। जो लोग पैसे के लिए प्यार करते हैं, उनके लिए मेरे दिल में इज्जत बहुत जल्दी कम हो जाती है।
मोदी ने किया था रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट
मोदी ने गुरुवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट पर सुष्मिता के साथ कुछ फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को अपना ‘बेटर हाफ’ बताया था। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक भी चेंज कर सुष्मिता के साथ लगाई। बायो में मोदी ने लिखा- फाइनली नई लाइफ की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसमें सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को टैग भी किया है।