गुस्सा होकर बिग बॉस 13 से दीपिका पादुकोण चली गईं वापस

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक की वजह से काफी सुर्खियो में रहती हैं। इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दीपिका कई टीवी शोज में भी नजर आईं। बीते दिनों वह रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 में भी अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस बीच ऐसी खबरें आई हैं कि दीपिका पादुकोण जब अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 की शूटिंग में पहुंची तो उन्होंने शूटिंग बीच में ही छोड़ दी और चली गईं।
इसके बाद मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि दीपिका गुस्से में सलमान खान का शो बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। अब इस पूरे मामले में दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार मीडिया से बातचीत के दौरान दीपिका ने बताया है कि उनका बिग बॉस में जाकर छपाक का प्रमोशन करने का कोई सीन नहीं है। उन्होंने कहा है कि बिग बॉस में छपाक का प्रमोशन के लिए जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। दीपिका ने साफ कहा कि उनका बिग बॉस में जाने का प्लान नहीं है।
दीपिका ने गुस्से में शो छोड़ने की बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इन बातों को महज अफवाह बताया है। गौरतलब है कि बिग बॉस के एक फैन क्लब पर ऐसी खबरें आई थीं कि दीपिका ने वीकेंड का वार की शूटिंग करने से मना कर दिया। हालांकि शूटिंग लेट शुरू होने की वजह से दीपिका बिना शूट किए सेट से चली गई थीं। उन्हें किसी प्रीमियर में जाना था जिसके चलते उन्हें बिग की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।
आपको बता दें कि इस बार वीकेंड का वार में अभिनेता अजय देवगन, काजोल और कंगना रनौत पहुंची। अजय देवगन अपनी 100वीं फिल्म ‘तानाजी:द अनसंग वॉरियर’ का प्रमोशन करने के लिए अभिनेत्री काजोल के साथ बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में पहुंचे। शो में पहुंचकर अजय और काजोल ने बिग बॉस 13 के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मस्ती भी की।
वहीं इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कंगना रनौत भी अपनी फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के इस शो में पहुंची। कंगना इस फिल्म में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभा रही हैं। 24 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इंडस्ट्री में वैसे तो कंगना की कई कलाकारों से पटती नहीं है लेकिन ‘बिग बॉस’ के सेट पर उनकी सलमान खान संग खास बॉन्डिग नजर आई। दोनों किसी बात पर जोर-जोर से खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं।