बिदांस, बोल्ड और बेबाक, ये तीनों शब्द किसी एक अभिनेत्री पर एक साथ फिट बैठते हैं तो उनका नाम है तापसी पन्नू। शानदार एक्टिंग और बेहतरीन फिल्मों के अलावा तापसी के पास एक और जो चीज है वो है ‘गलत न सह पाने की क्षमता’। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में तापसी ने बताया कि कैसे उनके साथ गुरुद्वारे में छेड़छाड़ हुई जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।
तापसी पन्नू, करीना कपूर के शो में पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने अपनी निजी को लेकर बातचीत की। तापसी ने बताया, ‘गुरुपर्व के मौके पर हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है यहां खाने के स्टॉल होते थे जो बाहर खड़े लोगों को खाना खिलाते थे। इस जगह इतनी भीड़भाड़ होती थी कि लोग एक दूसरे से ठकरा जाते थे। मेरे साथ पहले भी कई अजीब वाक्ये हो चुके थे और मुझे लग रहा था कि मैं इतनी भीड़ में जा रही हूं तो ऐसा कुछ होगा ही।’
तापसी ने आगे कहा, ‘मैं दिमागी तौर पर इसके लिए तैयार थी और मुझे अहसास हुआ था कि कोई आदमी पीछे की तरफ मुझे छूने की कोशिश कर रहा है। तभी मुझे फिर से ऐसा ही महसूस हुआ। मैंने तुरंत इसका जवाब दिया। मैंने उस लड़के की उंगली मोड़ दी और जल्दी से वहां से निकल गई।’
तापसी पन्नू ने ये किस्सा साल 2016 में भी शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे वह बस और बाजार में लोगों की गंदी नजर और नीयत का शिकार होती थीं। दिल्ली में छेड़छाड़ और फर्जी फोन आना तकरीबन रोज की बात थी।
तापसी ने यह भी बताया था कि उनके माता-पिता ने उनके पहनावे को लेकर सवाल भी करते थे। उनके पिता काफी गुस्सा किया करते थे और इससे उन्हें लगता था कि उन्होंने कुछ गलत किया है।
