गुमनामी की जिंदगी जी रहे इस अभिनेता को 27 साल बाद अब हो रहा है पछतावा

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता रहता है कि किसी फिल्म के लिए कई सितारों से कॉन्टेक्ट किया जाता है। लेकिन कई बार ये सितारे फिल्म में काम करने से मना कर देते हैं। फिर जब कोई दूसरा अभिनेता या अभिनेत्री इस फिल्म के लिए हां कर देता है और फिल्म हिट हो जाती है तब इन्हें पछतावा भी होता है। ऐसा ही कुछ हुआ था आज से करीब 27 साल पहले एक अभिनेता के साथ। उन्होंने जिस फिल्म के लिए मना किया उस फिल्म ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान बना दिया।
ये अभिनेता है साल 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय। राहुल ने खुद इस बात का खुलासा किया है। राहुल हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के बारे में बात करते हुए बताया कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए। उन्होंने कहा, ‘6 महीने तक तो कोई काम नहीं मिला लेकिन इसके बाद मुझे लगभग 46 फिल्मों के ऑफर्स आए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि किस फिल्म को लूं और किसे छोड़ दूं।’

 

View this post on Instagram

 

Iconic 30 years … Aashiqui eternal love in #thekapilsharmashow. @kapilsharma . #RahulRoy #KapilSharma #30yearsofashiqui @nitinsingh.designer

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on Jan 31, 2020 at 2:02am PST

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है यश चोपड़ा जी ने मुझे एक कहानी सुनाने के लिए फोन किया था। मैं एक अन्य फिल्म में उस समय बिजी था इसलिए और किसी फिल्म को साइन नहीं कर सकता था। मेरी फिल्मों की शूटिंग चल रही थी और फिल्ममेकर्स मेरी डेट्स के लिए आपस में झगड़ रहे थे।’ इसके बाद राहुल से पूछा गया कि वो फिल्म कौन सी थी और उनके बाद ये फिल्म किसके हाथ लगी?
तब राहुल ने बताया कि, ‘वो फिल्म डर थी जो बाद में शाहरुख खान को मिली और उसने शाहरुख का करियर बनाने में बहुत मदद की। उन्होंने फिल्म में जो राहुल का किरदार निभाया था वो मुझे दिमाग में रखकर लिखा गया था। मुझे आज भी बहुत अफसोस है कि मैं उस फिल्म को साइन नहीं कर पाया।’ राहुल ने ये भी बताया कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना उनका खुद का फैसला था। जिसके लिए वो कभी शिकायत नहीं कर सकते।
बता दें कि साल 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं। इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी। इस दौरान फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता राहुल रॉय और अभिनेत्री अनू अग्रवाल के साथ ही दीपक तिजोरी भी पहुंचे थे। शो में सभी ने फिल्म से जुड़े कई अनुभव और किस्से याद किए।

पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की सूरज की अनोखी तस्वीर, अमिताभ बच्चन ने कर दिया ये मजेदार कमेंट