(www.arya-tv.com इससे पहले ही पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है, लेकिन बरेली की होली कुछ खास ही होती है। यहां सालों से चली आ रही परंपरा के तहत रविवार को 161वीं राम बारात निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में राम बाराती शामिल हुए। इस दौरान हुरियारों ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और एक-दूसरे पर रंगों की बारिश की। पर्व पर गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करती हुई तस्वीरें भी देखने को मिलीं। मुस्लिमों ने राम बारात पर फूल बरसाए।
बरेली एक मात्र शहर, जहां होली पर निकलती है राम बारात
दरअसल, बरेली ही एक मात्र ऐसा शहर है, जहां पर होली के अवसर पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। राम बारात के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखा था। इस बारात में शामिल होने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आए थे।
रामबारात शहर के मलूकपुर चौराहे से शुरू होकर और शहर के मुख्य चौराहों से गुजकर बमनपुरी स्थित नरसिंह मंदिर पर समाप्त हुई। रामबारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली। युवा टोली बनाकर एक दूसरे का मोर्चा लेते नजर आए।