गाजियाबाद में करंट से 4 की मौत:बारिश से बचने के लिए टीनशेड के नीचे खड़े थे

Environment UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में आज दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश जारी है। इस बीच गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बारिश से बचने के लिए किराना शॉप के टीनशेड के नीचे खड़े चार लोओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं। यह हादसा राकेश मार्ग पर हुआ। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उधर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो रही है। नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के नीचे बारिश का पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, संभल, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मेरठ और हापुड़ में भारी बारिश की संभावना जताई है।

स्पार्किंग से उतरा टीनशेड में उतरा करंट

सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित राकेश मार्ग मार्ग पर तेन सिंह पैलेस है। सुबह करीब 10 बजे बारिश के बाद इस मार्ग पर जलभराव हो गया। बारिश से बचने के लिए गली नंबर-तीन के सामने तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष दुकान के टीनशेड के नीचे खड़े हुए थे। इस दौरान टीनशेड के ऊपर बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई। इसके बाद टीनशेड में करंट उतर आया।

पांचों लोग करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद कराकर सभी घायलों को एमएमजी अस्पताल ले जाया गया। यहां दो बच्ची शुभि (3) और सिमरन (11), लक्ष्मीशंकर (24) और जानकी (35) को मृत घोषित कर दिया गया। शुभि और जानकी मां-बेटी हैं। पांचवें व्यक्ति की हालत नाजुक है। उसका इलाज चल रहा है।

फिलहाल इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। शॉप के ऊपर बिजली के तार खुले हुए थे। अचानक स्पार्किंग हुई और टीनशेड में करंट उतर आया। फिलहाल मौके पर पुलिस है। इलाके में कोहराम मचा हुआ है।