गर्भवती मां से शिशु में फैलता है कोरोना वायरस ? जाने पूरा सच

Health /Sanitation

वुहान कोरोना वायरस ने दुनियाभर में दहशत फैला रखी है। इस वायरस से 1300 लोगों की जान जा चुकी है और 60 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। कोरोना वायरस एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति से संपर्क में आने से फैलता है। ये ही वजह है कि चीन से विश्व में जहां भी कोई व्यक्ति गया, अपने साथ वहां कोरोना वायरस ले गया। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना वायरस गर्भवती मां से शिशु में संक्रमित होता है। आइए जानते हैं सच्चाई…
अगर आपको लगता है कि कोरोना वायरस गर्भवती मां से शिशु में फैलता है तो यह एकदम झूठ है। कोरोना वायरस गर्भवती मां से शिशु में नहीं फैलता है। एक नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। लासेंट में प्रकाशित इस अध्ययन में बताया गया है कि कोविड-19 ( COVID-19 ) गर्भधारण करने के दौरान मां से शिशु में संक्रमित नहीं होता है।शोधकर्ताओं का कहना है कि COVID-19 वायरस के लक्षण गर्भवती महिलाओं में भी उसी तरह के होते हैं जैसे कि अन्य व्यक्तियों में देखने को मिले हैं। लेकिन अगर गर्भवती मां को कोरोना वायरस है तो यह नवजात शिशु में नहीं फैलता है। अध्ययन में ऐसे किसी भी मामले में गर्भवती मां से बच्चे में कोरोना वायरस फैलने के सबूत नहीं मिले हैं।
हालांकि यह सीमित लोगों पर किए गए अध्ययन का नतीजा है जिसके तहत शोधकर्ताओं ने यह बात बताई है कि कोरोना वायरस मां से शिशु में नहीं फैलता है। इस अध्ययन में यह बात स्पष्ट नहीं है कि अगर मां गर्भधारण करने के दूसरे और तीसरे महीने में अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होती है तो क्या यह वायरस उससे उसके बच्चे में जा सकता है। इससे पहले चीन में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गर्भवती मां से शिशु में इस वायरस के संक्रमण की बात कही गई थी।शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी ज्यादा संख्या में गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे में इस वायरस के संक्रमण को लेकर अध्ययन करनी की जरूरी है। फिलहाल इस शोध में नौ गर्भवती महिलाओं जिनको निमोनिया था, जिसके लक्षण कोरोना वायरस के लक्षण की तरह हैं, उनको शामिल किया गया था और देखा गया कि नवजात बच्चे में से किसी को भी निमोनिया नहीं था।