गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्‍टर रैली निकालने पर मुकदमा हुआ दर्ज जानिये क्या है पूरा मामला

Meerut Zone

बिजनौर (www.arya-tv.com) जनपद के नगीना क्षेत्र में सपा की ट्रैक्टर रैली में जीतपुर पलडी मैं हवाई फायरिंग कर रैली को रवाना करने के मामले में तीन और आरोपित कमरुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन, नसीम अहमद पुत्र चंबा, और मोहम्मद शहबाज पुत्र असगर निवासीगण ग्राम जीतपुर थाना नगीना को थाना नगीना पुलिस गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को गांव के निवर्तमान प्रधान रईस अहमद को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। रईस ने गणतंत्र दिवस के दिन रैली को रवाना करते समय हर्ष फायरिंग की थी। उधर, सपाईयों की ट्रैक्‍टर रैली निकालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर नगीना क्षेत्र के गांव जीतपुर के प्रधान द्वारा सपा की ट्रैक्‍टरी रैली को फायरिंग कर रवाना किया था। इस दौरान उसने पांच से छह राउंड की फायरिंग की। जिसकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव के प्रधान शहबाज को जेल भेज दिया है। साथ ही इस रैली में शामिल अन्‍य की भी तलाश की जा रही थी। गुरूवार को इनकों भी गिरफ्तार कर लिया गया है।