नई दिल्ली। आॅनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली प्रमुख कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने पिछले त्योहारों की अपेक्षाकृत इस बार 50 प्रतिशत से अधिक नये उपभोक्ताओं को जोड़ा है। इन कंपनियों का कहना है बिक्री के पहले चरण में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है।
किफायती दाम, वीडियो के जरिये लोगों से जुड़ाव तथा हिंदी में सामग्रियां देने के कारण उसने पिछले साल के त्योहारी मौसम की तुलना में अमेजन ने विकल्पों की उपलब्धता, सहूलियत और किफायती दाम को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। दोनों कंपनियों की त्योहारी बिक्री का पहला चरण 29 सितंबर को शुरू हुआ और शुक्रवार आधी रात को समाप्त हो रहा है।
अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि 99.40 प्रतिशत पिनकोड से उसे ऑर्डर मिले। पहले पांच दिनों में 65 हजार से अधिक विक्रेताओं को 500 से अधिक शहरों से ऑर्डर मिले।