इस दिवाली अगर आप बहुत हैवी वर्क के वियर नहीं पहनना चाहती हैं तो कटरीना कैफ की इन फ्लोरल साड़ियों पर एक नजर डालें। दिखने में बेहद खूबसूरत और पहनने में उतनी ही आरामदायक इन साड़़ी को कैरी करके आप खुद को किसी सेलीब्रेटी से कम नहीं समझेंगी। तो आइए देखें कटरीना कैफ की खूबसूरत साड़ी की तस्वीरों को।
लाइट पिंक कलर की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी में कटरीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी को कैरी करने का स्टाइल और साथ में मैचिंग की बेल्ट साड़ी को बिल्कुल माडर्न वियर बना रही हैं। अगर लड़कियों को इस दिवाली एथिनिक वियर ट्राई करना हो तो कटरीना का ये स्टाइल परफेक्ट है। फुल स्लीव का ब्लाउज, लांग इयरिंग, स्मोकी आईज और न्यूड लिप कलर ने कटरीना का लुक पूरा किया है।
ब्लैक एंड व्हाइट रंगों से सजी इस साड़ी को पहनकर कटरीना एकदम परफेक्ट भारतीय नारी लग रही हैं। चमकीले सितारों से सजे काले रंग के बार्डर और सफेद रंग के गुलदाउदी के फूलों की प्रिंट वाली साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही माथे पर लगी बिंदी और खुले बाल साड़ी के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
पीले रंग की इस खूबसूरत सी फ्लोरल साड़ी में कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नीले रंग के बार्डर और फूलों से सजी इस साड़ी का फैब्रिक भी बहुत ही हल्का है जो आपके पहनने के लिए बिल्कुल सही है।
