crash

क्रैश साइट तक पहुंची सर्च टीम, जान लें क्या मिला

International National

अरुणाचल के सियांग में भारतीय वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्‍त मालवाहक विमान एएन-32 तक सर्च टीम गुरुवार को पहुंच गई। हालांकि मौके पर कोई भी जवान जीवित नहीं मिला है। विमान में 13 जवान सवार थे। मीडिया खबरों के मुताबिक मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

आपको बता दें कि 3 जून को असम के जोरहाट से उड़े AN-32 का मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास मिला था। इसके बाद से लगातार क्रैश साइट पर पहुंचने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सर्च टीम पहुंच नहीं पा रही थी। एमआई-17s और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) से 15 पर्वतारोहियों को लिफ्ट करके क्रैश साइट तक पहुंचाया गया था।

विमान में सवार थे ये जवान
जीएम चार्ल्स, एच विनोद, आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, केके मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एसके सिंह, पंकज, पुताली और राजेश कुमार